बकेवर (इटावा)। कस्बे में आयोजित कबड्डी फाइनल मैच में जेडी एकेडमी नोएडा ने शातिर क्लब उरेंग को पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।

पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, मुरैना, दिल्ली, नोएडा, बागपत, मैनपुरी, बकेवर के अलावा शातिर क्लब उरेंग समेत 17 टीमें मैदान में डटी रहीं। सेमीफाइनल मैच बकेवर व शातिर क्लब उरेंग के बीच हुआ। इसमें शातिर क्लब ने 47 अंक प्राप्त करते हुए बकेवर ने इटावा की टीम को दो अंको से पराजित कर दिया। फाइनल मैच जेडी एकेडमी नोएडा और शातिर क्लब उरेंग के बीच हुआ । इसमें जेडी एकेडमी नोएडा ने 65 अंक प्राप्त करते हुए शातिर क्लब उरेंग को 38 अंकों से पराजित कर दिया।

कबड्डी में श्रेष्ठ कैचर बकेवर टीम के धर्मेंद्र शर्मा और श्रेष्ठ रेडर रुद्र अकैडमी गाजियाबाद के खिलाड़ी सरमन को दिया गया। इससे पूर्व भाजपा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया , भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके साथ ही स्व. श्रीनारायण शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

गेल इंडिया लिमिटेड से आए विशिष्ट अतिथि प्रेम नारायण द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, सह संयोजक अवधेश चौबे, आयोजक गोपाल मोहन शर्मा ने पुरुष विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद धनराशि राशि, प्रमाण पत्र, मेडल पहनाकर ट्राफी प्रदान की। इस दौरान आदित्य मोहन शर्मा, सहसंयोजक विकास भदोरिया, अवधेश चतुर्वेदी, आशीष मोहन शर्मा, अशोक शुक्ला, विनोद चौहान, एमपी सिंह तोमर, बृजेश शर्मा, जाहिद सोनी, जयोतिप्रकाश, ऋषि शुक्ला मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *