संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 01 Oct 2023 12:38 AM IST
इटावा। जालंधर की रहने वाली तीन बच्चों की मां को प्रेमी के साथ पति ने लखनऊ में पकड़ लिया। वह दोनों को पकड़कर कार से जालंधर ले जाने लगा। इस बीच रास्ते में प्रेमी ने जेल जाने के डर से अपनी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर लिया और जख्मी हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई।
घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती बहराइच जिले के भगवतंपुर निवासी राहुल कुमार (23) ने बताया कि वह कई साल से मीठेपुर थाना जालंधर पंजाब में नौकरी कर रहा है। छह महीने पहले जालंधर की रहने वाली शादीशुदा महिला से प्यार हो गया।उसके तीन बच्चे भी हैं। दोनों 29 अगस्त को जालंधर से भागकर लखनऊ पहुंच गए थे। वहां मवैया थाना क्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रहने लगे। शुक्रवार को महिला का पति उसे खोजते हुए लखनऊ जा पहुंचा और दोनों को पकड़ लिया। वहां से दोनों को कार से जालंधर ले जा रहा था।
राहुल ने बताया कि गिरफ्तार होने के डर के कारण उसने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित पेट्रोल पंप पर सीएनजी डलवाने के लिए मीठेपुर के पास रुके। उसी दौरान पंप के शौचालय में जाकर उसने स्वयं ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। जब पंप कर्मियों ने खून से लथपथ राहुल को शौचालय में देखा तो एंबुलेंस से सीएचसी जसंवतनगर में भर्ती कराया, जहां से डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, प्रेमिका ने बताया कि पति से आए दिन झगड़ा होने के कारण वह अपने मायके से ही राहुल के साथ चली गई थी।