बकेवर। कानपुर-आगरा सिक्सलेन हाईवे पर अशोका ढाबा के पास टायर फटने से दिल्ली से कानपुर जा रहा कंटेनर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ पलट गया। कंटेनर का चालक बाल-बाल बच गया।
भरना के गांव टियापुरा निवासी चालक सोनू कुमार ने बताया कि वह दिल्ली से कंटेनर में परचून का सामान लेकर कानपुर जा रहा था। मंगलवार की रात करीब ढाई बजे अशोका ढाबा के पास कंटेनर का पिछला टायर फट गया। इससे कंटेनर अनियंत्रित हो गया और पीछे के दोनों टायर निकलने से हाईवे पर पलट गया।
सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों और ढाबा पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर पलटे कंटेनर को क्रेन से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया। (संवाद)
