निवाड़ीकला। खेत में पड़े टिनशेड की बल्ली से गांव के युवक का शव लटका मिला। सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों में खलबली मच गई। सीओ सिटी और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, परिजन हत्याकर शव लटकाए जाने का आरोप लगा है। उधर, प्रथम दृष्टया मामला चोरी के आरोप में आहत होकर जाने देने की बात सामने आ रही है।
कस्बे के मुख्य बाजार के पीछे स्तिथ तालाब से करीब 100 मीटर दूरी पर रामनाथ पाल का खेत है। खेत पर वह थोड़ी सी जगह में टिनशेड डाले हैं। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो टिनशेड के नीचे एक शव लटका देखा। पास जाकर देखा तो उसकी शिनाख्त संतकुमार सैनी के पुत्र शिवनंद (18) के रूप में की। इस पर परिजनों और पुलिस को दी गई।
सूचना पर फोरेंसिक टीम, सीओ सिटी विवेक जावला और इंस्पेक्टर रण बहादुर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से पूछताछ करके जानकारी जुटाई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में युवक की ओर से बुधवार को पड़ोसी की जेब से रुपये निकालने की सामने आई है।
इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने उसे डांटते हुए नाराजगी जताई थी। माना जा रहा है कि इससे क्षुब्ध होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। उधर, युवक के पिता संतकुमार ने बताया कि उनके चार बेटे हैं। यह दूसरे नंबर का था। घर में कोई विवाद नहीं था। इन दिनों वह धान की रोपाई का काम कर रहा था। उनका बेटा फंदा नहीं लगा सकता। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि दो दिन पहले युवक ने एक पड़ोसी के जेब से कुछ रुपये निकाले थे। इसे लेकर घर पर डांटा गया है। इससे क्षुब्ध होकर ही उसने आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि फिलहाल अभी हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।