इटावा। शून्य से पांच साल तक के बच्चाें को 11 बीमारियों से बचाव व गर्भवती के लिए शुरू हुए सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान के संचालन में गाड़ीपुरा मोहल्ले में कुछ युवक बाधा बन रहे हैं। एएनएम ने सीएमओ को शिकायती पत्र दिया है। इसमें अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है।

मासूम बच्चों व गर्भवतियों को खसरा, पोलियो, टीबी, गलघोंटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस-बी, रूबेला जैसी कई बीमारियों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। एनएमन रिजवाना बानो ने सभासद के पुत्र पर अभियान में बाधा डालने का आरोप लगाया है। बताया कि गाड़ीपुरा वार्ड के मोहल्ला विशुन बाग में टीकाकरण सत्र के दौरान महिला सभासद के पुत्र ने सत्र लगाने से मना किया।

आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों का राशन खा जाते हो, इसलिए यहां से अपना सामान उठाओ और चली जाओ। जिस व्यक्ति के घर पर बैठे थे उनसे भी कहा कि इन्हें यहां बैठने मत देना। चेतावनी दी कि यदि बैठाया तो अच्छा नहीं होगा। एएनएम ने कहा कि वह स्वास्थ्य कर्मी हैं। राशन से उनका लेना देना नहीं है, उनका काम टीकाकरण करना है। पर कोई बात नहीं सुनी और अपशब्द कहे।

पीड़ित और परेशान एएनएम ने बुधवार को सीएमओ को इस प्रकरण से लिखित रूप से अवगत कराया। इससे पूर्व वह सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली में भी शिकायती पत्र देने की बात कही। सीएमओ डॉ. गीताराम ने कहा कि यह मामला वाकई गंभीर है। इस संबंध में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस को अवगत कराकर घटनाक्रम से अवगत कराएंगे। कहा कि यह अभियान पांच साल तक के बच्चों को 11 प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए चलाया जा रहा है। अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण किया जा रहा है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. श्रीनिवास ने बताया कि 15 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। सभासद फिरदौस बेगम सभी आरोप गलत हैं। एएनएम की ओर से लोगों से रुपये मांगे जाने की कुछ लोगों ने शिकायत की थी। इस संबंध में बेटे ने उनसे बात की थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें