संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 14 Aug 2023 12:27 AM IST
इटावा। टैक्स चोरी करके सामान को बाहर भेजने की सूचना पर शनिवार देर शाम टीम ने कानपुर-आगरा हाईवे पर महेवा के पास से दो वाहनों को रोक लिया। टीम ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। रविवार तक स्टॉक प्रपत्र समेत सभी चेक किए जा रहे थे।
जीएसटीए के असिस्टेंट कमिश्नर अखिलेश कुमार ने बताया कि उनके उच्चाधिकारियों को सूचना मिली कि इटावा से एक वाहन बिना टैक्स दिए सामान को बाहर भेज रहा है। इस पर टीम ने छापेमारी करके उसे महेवा के पास रोक लिया। डीसीएम में लैड इंमेट थे। वहीं तब तक एक परचून का सामान ले जा रहे डीसीएम को संदिग्ध मानकर रोका तो वह भी प्रपत्र नहीं दिखा सका। दोनों को कब्जे में ले लिया है। जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों के वाहन मालिकों को सभी दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस दिया है। प्रपत्र देखने के बाद स्प्ष्ट हो सकेगा कि कितनी टैक्सी चोरी हुई है।