संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Sat, 14 Oct 2023 12:19 AM IST

इटावा। कानपुर आगरा नेशनल हाईवे पर सुंदरपुर ओवरब्रिज के पास तेजी से आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला उछलकर ट्रक के नीचे आ गई। इससे उसकी ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा भाई दूसरी साइड में गिरकर घायल हो गया। ट्रक चालक ने ट्रक को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने नाकेबंदी करके उसे पकड़ लिया।

भरथना कस्बा के गोदाम वाली गली की रहने वाली महिला शिवानी महेश्वरी (26) पत्नी ललित महेश्वरी अपने फुफेरे भाई आयुष के साथ बाइक से अपना अल्ट्रासाउंड कराने के लिए इटावा आई थी। लौटते समय सुंदररपुर ओवरब्रिज के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे शिवानी उछलकर ट्रक के नीचे आ गई और ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया। जबकि आयुष दूसरी ओर मय बाइक के गिरकर घायल हो गया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को मय चालक के पकड लिया। पुलिस शिवानी को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसके मरने की पुष्टि कर दी। जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *