संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 15 Aug 2023 12:00 AM IST
भरथना। कन्नौज हाईवे पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार युवक घायल हो गया। जानकारी पर पहुंचे परिजन घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
इटावा-कन्नौज हाईवे पर नगर क्षेत्र के मोहल्ला गिरधारीपुरा में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे साइकिल से घर की ओर जा रहे सौरभ (20) निवासी मोहल्ला टीला खुशालपुर भरथना को पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर से साइकिल सवार उछलकर दूर जा कर गिर पड़ा जबकि उसकी साइकिल ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचे पिता अरविंद आदि परिजन एंबुलेंस से जिला अस्पतला ले गए।
पिता ने बताया कि पुत्र उसके साथ ही आरा मशीन पर काम करता है, वह वहीं से घर की तरफ जा रहा था तभी रास्ते मे ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। (संवाद)