संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 28 Nov 2023 12:06 AM IST
इकदिल। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम में पीछे जोरदार टक्कर मार दी और इसके बाद दोनों डिवाइडर पर चढ़ गए। हादसे में ट्रक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से केबिन में फंसकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
क्षेत्र के फुफई ओवरब्रिज के ऊपर नेशनल हाईवे पर रविवार देर राजस्थान के गांव अलवर निवासी दौलत खान ट्रक में मौरंग भरकर ले जा रहे थे। तभी आगे चल रही कुर्सियों से भरी डीसीएम में ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और डीसीएम दोनों हाईवे के बीचों बीच डिवाइडर तोड़ते हुए उस पर चढ़कर खड़े हो गए। जिससे हाईवे पर कुछ देर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक दौलत खान को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। क्रेन की मदद से डीसीएम और ट्रक को हाईवे से हटवाकर रोड को सुचारू रूप से चालू कराया।