संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 19 Aug 2023 12:58 AM IST
इकदिल। थाना क्षेत्र के आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक में शव फंस जाने से 300 मीटर दूर घिसटता चला गया।
पुलिस से मिली जानकारी शुक्रवार शाम कबाड़ बीनने वाला एक युवक सड़क पर पैदल जा रहा था, तभी बकेवर की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिसमें ट्रक में फंसकर युवक करीब 300 मीटर दूरी तक घिसटता चला गया। घटना होते ही ट्रक चालक ट्रक मौके से छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया।
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी कुछ लोगों ने बताया कि कबाड़ बीनने वाला है। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। और ट्रक को कब्जे में लेकर थाना परिसर पर खड़ा करा दिया गया है।(संवाद)