इकदिल। आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे ग्राम बिरारी में स्थित श्री एकाक्षरानंद आश्रम बीते छह दिनों से ट्रांसफार्मर फुंकने से अंधेरे में है। इस मंदिर पर प्रतिदिन 100 से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने से भक्तों को गर्मी और पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इससे श्रद्धालुओं में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।
सावन माह में शिवालयों में काफी भीड़ भाड़ रहती है। इस आश्रम में भी प्राचीन शिव मंदिर है। सोमवार को 200 से अधिक भक्त मंदिर पहुंचते हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण पूरा आश्रम अंधेरे में है। आश्रम में रहने वाले संंत उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर संतों में रोष गहराता जा रहा है।
आश्रम के महंत कृष्णानंद व पुजारी रामानंद ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विभाग को दी थी, लेकिन आज तक उसे बदला नहीं गया। बिजली के अभाव में मोटर न चलने से आश्रम में मौजूद संतों और भक्तों को नहाने व पीने के पानी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर की सफाई करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंदिर पर मौजूद अनिल कुमार, संजीव और सर्वेश मिश्रा ने बताया कि बिजली न होने के कारण शिवभक्त गर्मी में परेशान हो रहे हैं और पेयजल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिम्मेदारों को इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए। जेई संजय कौशल ने बताया है कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है। जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति की जाएगी।