संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 17 Sep 2023 01:00 AM IST
फोटो 32::::जसंवतनगर में हाईवे पर पलटी पड़ी पिकअप। संवाद
क्रासर
– नेशनल हाईवे पर शाम पांच बजे हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
जसवंतनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर एरिस्टोटल स्कूल के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते टला जब ट्रांसफार्मर लदे एक पिकअप में पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। अनियंत्रित होता हुआ एक ढाबे के सामने विपरीत दिशा में डिवाइडर क्रॉस करता हुआ खड़े ट्रक में घुस गया। तीन लोग घायल हुए हैं। इन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
शनिवार की शाम 5 बजे एक पिकअप विद्युत विभाग के एक ट्रांसफार्मर को लादकर इटावा की ओर से आ रहा था। तभी स्कूल के सामने पीछे से आ रहा एक कंटेनर ट्रक ने अनियंत्रित होकर पिकअप में टक्कर मार दी। इससे पिकअप पलट गया और कंटेनर डिवाइडर क्रॉस करता हुआ। कृष्णा ढाबे के सामने खड़ी एक स्कूटी को टक्कर मारता हुआ। वहीं खड़े ट्रक में घुस गया। सूचना जैसे ही पुलिस को मिली। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पिकअप में फंसे चालक सुरेश कुमार निवासी खरदोली थाना वैदपुरा तथा उसमें बैठे राजू निवासी काकोरी थाना कुदरकोट तथा कंटेनर ट्रक के ड्राइवर रिजवान निवासी फरीदाबाद को इलाज के लिए सफाई सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा है। जहां पर रिजवान की हालत खराब बताई गई है।
