संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 30 Sep 2023 12:12 AM IST
जसवंतनगर। क्षेत्र के कुड़ाखर गांव के पास रेलवे लाइन पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कुड़ाखर गांव निवासी सौरभ कुमार गुरुवार की देर शाम घर के पास निकली हावड़ा-दिल्ली रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी दौरान भारद्वाजपुरा के सामने अचानक ट्रेन आ गई। जब तक वह समझ पाता तब तक ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सौरभ की एक साल पहले ही शादी हुई थी। हादसे के बाद मृतक की पत्नी सुलेखा व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (संवाद)