संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 26 Sep 2023 11:37 PM IST
जसवन्तनगर/भरथना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।
जसवंतनगर क्षेत्र में कचोरा रोड के पास पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे संदीप (22) पुत्र इंद्रजीत सिंह उर्फ इंदर सिंह निवासी जारोली गांव थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद काम कर रहा था। तभी कानपुर से आ रही महानंदा ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी ओर स्थित मालगोदाम के सामने मंगलवार सुबह पौने नौ बजे कानपुर से दिल्ली जा रही मालगाड़ी की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि घटना से पहले डाउन लाइन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या तीन पर रुकी थी, उसी ट्रेन से उतरकर व्यक्ति पीछे की तरफ जाकर अप लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हुई। मृतक के पास से इटावा से भरथना का टिकट, बीड़ी का बंडल व एक लाइटर मिला है। उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष होने का अंदाजा लगाया गया। सूचना पर पहुंचे जीआरपी के कर्मियों ने शिनाख्त का प्रयास किया, फिलहाल शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम हाउस पर शव को भेजा गया।