संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 02 Sep 2023 11:40 PM IST
भरथना। रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर डाउन लाइन पर शनिवार सुबह सवा चार बजे दिल्ली से कानपुर जा रही ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आने से घायल 80 वर्षीय वृद्ध की इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला सरोजनी रोड़ निवासी व समाजसेवी सुरेश सिंह कुशवाह (80) सुबह प्लेटफार्म नंबर तीन पर टहल रहे थे। पटरी पार कर प्लेटफार्म नंबर दो की ओर जाते समय वह डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हो गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे परिजन इलाज के लिए इटावा ले गए, वहां से दिल्ली ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। वह आदर्श बस यूनियन के अध्यक्ष भी रहे। कई सामाजिक संगठन से जुड़ कर सेवा कार्य किए।
जीआरपी के मुताबिक शनिवार को सुबह हुए हादसे से पहले वृद्ध प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर टहल रहे थे। प्लेटफार्म पर खड़ी अवध एक्सप्रेस चले जाने के बाद वह पटरी पार करते हुए प्लेटफार्म नंबर दो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान डाउन लाइन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे।