संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 01 Oct 2023 12:27 AM IST
इकदिल। थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर रेलवे क्राॅसिंग के पास अवैध कट से निकल रहा बाइक सवार कानपुर की ओर जा रही झारखंड संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची जीआरपी ने युवक की शिनाख्त कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
गांव शेखूपुर जखौली निवासी नंद किशोर (40) पुत्र जोर स्वरूप शनिवार दोपहर अपने घर से बाइक लेकर इकदिल बाजार जा रहे थे। रेलवे स्टेशन के पास फाटक बंद होने के कारण बगल में बने अवैध कट से बाइक निकाल कर रेलवे लाइन पार करने लगा तभी इटावा की तरफ से भरथना की ओर जा रही तेज रफ्तार झारखंड संपर्क क्रांति ट्रेन की चपटे में आ गया। ट्रेन में बाइक समेत फंस कर पचास मीटर दूरी तक घसीटते हुए चले गया जिसमे उसकी कटकट दर्दनाक मौत हो गई और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई बेचेलाल ने बताया कि भाई बाजार करने के लिये घर से निकला था। मृतक के तीन बेटे जीतू, कृष्णा, कमल, बेटी मोहनी, पत्नी सुखदेवी के साथ परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाई थे जिसमे नंदकिशोर घर का छोटा बेटा था।