संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 10 Aug 2023 12:05 AM IST
जसवंतनगर। हरचंदपुर गांव के रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह शराब का आदी बताया गया है। उक्त गांव निवासी निर्मल चंद पुत्र रामनाथ शाक्य जो बुधवार की सुबह घर से निकल गया था। ग्रामीणों के अनुसार वह शराब के नशे में ही रहता था जिसके चलते उसके परिजन उससे परेशान थे। घर में आये दिन गृहक्लेश होता था, घर में कहासुनी के बाद वह गांव के सामने भतौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। (संवाद)