संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 10 Sep 2023 11:58 PM IST
जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र में सराय भूपत रेलवे फाटक के पास दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर एक युवती व एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव आसपास पड़ा मिला। युवती की शिनाख्त उसके परिजनों ने कर ली है जबकि युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है। पुलिस शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।
वैदपुरा थाना क्षेत्र के बरौलीकला गांव निवासी तुलसीराम राजपूत ने बताया कि उसकी पुत्री रूबी (19) कुछ दिनों से अपने ताऊ गोविंद सिंह निवासी पचावली रोड के घर पर रह रही थी वह बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। शनिवार को वह बिचपुरी खेड़ा स्थित गया प्रसाद इंटर कॉलेज अपनी टीसी लेने को कहकर गई थी। उसके बाद वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसको काफी तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चला।
देर रात करीब एक बजे पुलिस ने सूचना दी कि उनकी पुत्री की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रूबी के पास मिले आधार कार्ड से पुलिस ने उसकी शिनाख्त की। आत्महत्या करने का कारण परिजन नहीं बता पाए। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि ट्रेन के सामने दोनों युवक युवती कूदे थे। जिनके शव इंजन में उलझ गए थे, ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर सराय भूपत को दी। बाद में शवों को निकाला तब ट्रेन आगे बढ़ सकी। इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। दोनों शव आठ कदम की दूरी पर क्षतविक्षत हालत में पड़े हुए थे। उनकी तलाशी ली तो युवती के पास से आधार कार्ड मिला, जिस पर युवती का नाम लिखा था। युवक की शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया पर शिनाख्त नहीं हो सकी है। बाद में दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।