संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 13 Aug 2023 12:39 AM IST
भरथना। कंधेसी पचार गांव के सामने स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
शुक्रवार देर शाम सात बजे भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी ओर कंधेसी पचार गांव का रहने वाला सुमित (19) पुत्र राजेश दिवाकर अपने गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान कानपुर से इटावा की ओर जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।