संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 15 Oct 2023 01:05 AM IST
बसरेहर। चौबिया थाना क्षेत्र के चौपला समथर मार्ग पर नगला पीपल की पुलिया के पास एक ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट की गई। चालक ने हमलावरों पर एक लाख रुपये लूटकर ले जाने का आरोप लगाया है।
नगला दुरगायी निवासी ट्रैक्टर मालिक विवेक यादव ने बताया कि गांव का ही मनोज कुमार उनका ट्रैक्टर चलाता है। शुक्रवार शाम भरथना क्षेत्र के एवरनपुरा से धान काटने वाली हार्वेस्टर मशीन लादकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह थाना नगला पीपल गांव के पास पहुंचा तभी पीछे से आए एक बाइक सवार ने ट्रैक्टर के सामने बाइक खड़ी कर दी। बाइक को बचाने में ट्रैक्टर मशीन समेत किनारे खड्ड में जा गिरा। पीछे से भी दो बाइक सवार आ गए।
आरोप लगाया कि बाइक सवारों ने ट्रैक्टर चालक मनोज के साथ मारपीट की और उसके पास मौजूद एक लाख रुपये लूट कर ले गए। बताया कि मनोज तीन दिन से भरथना क्षेत्र में धान काटने की मशीन चला रहा था और करीब एक लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी पर यूपी 112 पुलिस व थानाध्यक्ष चौबिया मंसूर अहमद मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया कि लूट का आरोप निराधार है। बाइक में लाइट नहीं होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।