संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Sun, 20 Aug 2023 01:11 AM IST

निवाड़ीकला। बकेवर थाना क्षेत्र में लुधयानी मार्ग पर खाद से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली टायर फटने से पलट गई, जिसमें चालक और उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा, जहां चालक की माैत हो गई।

शुक्रवार रात इकदिल थाना क्षेत्र के पिलखर आराजी जादोपुर निवासी ट्रैक्टर छुन्ना सिंह (43) पुत्र सरनाम सिंह अपने सहयोगी अमित पुत्र सुघर सिंह निवासी इकदिल ट्रैक्टर-ट्रॉली में डीएपी खाद की बोरियां लेकर निवाड़ीकला जा रहे थे। भरईपुर और अलियापुर के बीच में ट्रैक्टर का दाहिना टायर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर खाई में जा गिरा और ट्रॉली में लदी लगभग 300 बोरियां बिखर गई कुछ बोरियां तो चालक और सहयोगी के ऊपर ही आ गईं। दोनों उसी में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर, वाहन पलटने की आवाज सुनकर ग्रामीण दुर्घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को निकालने में सफल हो सके। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने के दौरान चालक छुन्ना सिंह की मौत हो गई। मृतक छुन्ना सिंह के दो पुत्री व एक पुत्र है। हादसे में उनके मौत की सूचना मिलते ही पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें