संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 21 Aug 2023 12:54 AM IST
बसरेहर। थाना क्षेत्र के गांव रिटौली के पास पुलिया पर ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती समेत मासूम घायल हो गया।
इटावा के श्याम नगर निवासी बाइक सवार गिरजेंद्र सिंह अपनी पत्नी पिंकी व पुत्र यश (06) के साथ रिटौली अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। रविवार दोपहर लगभग बारह बजे रिटौली पुलिया के पास रजबहा की पटरी से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मासूम यश व दंपती घायल हो गए । सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां से तीनों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सनत कुमार ने बताया कि घटनास्थल ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।