संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 28 Sep 2023 11:45 PM IST
भरथना। मोती मंदिर (लंगूर की मठिया) पर बुढ़वा मंगल के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय दंगल में झंडा कुश्ती बराबरी पर छूटी। यह कुश्ती पीसापुरा के डिंपल यादव व लहरोई के मोहित कुमार के बीच हुई। काफी देर तक दोनों पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच आजमाए। खलीफा सुरेंद्र के निर्णय पर रोमांचक मुकाबला बराबरी पर छूटा। कुश्ती का आयोजन श्री महावीर जी मोती मंदिर मेला समिति की ओर से लंगूर की मठिया पर आयोजित हुआ। मेला संरक्षक हरिओम यादव ने समिति पदाधिकारियों की उपस्थिति में विजेता व उपविजेता पहलवानों को शील्ड व पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया। समिति संरक्षक राजेंद्र चौधरी, अध्यक्ष राजेंद्र दीक्षित, मंत्री पंकज नारायण पोरवाल, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, अरविंद दुबे, श्री कृष्ण शर्मा,सत्यप्रकाश यादव राजा,प्रताप यादव, भगवान दास शर्मा, रानू यादव, महेंद्र पाल भूरे आदि मौजूद रहे।
