इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में संचेतना कॉलेज के पास हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आगरा के लोहा मंडी के रहने वाले नवीन (40) पुत्र ओम प्रकाश वहीं के रहने वाले ऑटो चालक टिंकू पुत्र राजेश आगरा से ऑटो में मच्छरदानी लेकर इटावा आ रहे थे। शुक्रवार देर रात हाईवे पर संचेतना कालेज के पास ऑटो डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। हादसे में नवीन की मौत हो गई और टिंकू गंभीर घायल हो गए। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर नवीन के शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। शाम तक मृतक के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचने पर शनिवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मृतक रिक्शा चालक बताया जा रहा है। घायल टिंकू डॉक्टर को बिना सूचना दिए अस्पताल से कहीं चला गया। (संवाद)
.