इटावा। शुक्रवार को डेंगू के तीन पॉजिटिव मरीज और मिलने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 हो गई है। शुक्रवार को जिला अस्पताल के संक्रामक वार्ड में डेंगू के तीन नए मरीज भर्ती कराए गए। ओपीडी में शुक्रवार को 1195 मरीज आए।
तीन नए डेंगू पॉजिटिव मरीजों में कुइयां के 23 वर्षीय अरविंद, परासना के 19 वर्षीय इंदर सिंह व हैवरा के 20 वर्षीय जितेंद्र निकले हैं। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में किट 69 मरीजों ने एनएस एक की जांच कराई। इसमें डेंगू के 15 संदिग्ध मरीज निकले। संदिग्ध डेंगू मरीजों की संख्या 300 को पार कर गई है। 72 दिन में संदिग्ध डेंगू मरीजों की कुल संख्या 311 हो गई है।
जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में शुक्रवार को 15 संदिग्ध डेंगू मरीज निकले। इनमें उदी मोड़ की मीनाक्षी, कोठी विचारपुरा की रीता, कांशीराम कॉलोनी के आर्या, शेरपुर के राम किशन,पिलखना की नंदनी,पीपरीपुर के ब्रज मोहन, जसवंतनगर की वैष्णवी, पीपल अड्डा के कमलेश, कचौरा की निर्मला,मलखान,लुहन्ना चौराहा की सरस्वती, मुसावली के विजय कुमार,चितभवन के रविंद्र बाबू, जसवंतनगर के सागर व गोपियापुरा के शैलेंद्र शामिल हैं।