इटावा। सैफई मेडिकल कॉलेज में डेंगू की हुई एलाइजा जांच में दो और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें सैफई के संदेश और जसवंतनगर के मनोज शामिल हैं। इन दो मरीजों को मिलाकर अब डेंगू के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 337 हो गई है।
गुरुवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में 45 मरीजों की एनएस-1 जांच में डेंगू के लक्षण वाले 15 मरीज निकले। इनमें अकवा अड्डा की रामदेवी, दुर्गापुर की सीमा देवी, जिला अस्पताल कैंपस की परी व सौरव, उदयपुर के सुधांशु, सकदा की वर्षा, पीपल का अड्डा के शिव प्रताप, लुहन्ना के वीनेश, राजा का बाग की ज्योति व गौरी, शिवपुरी शाला की रश्मि व मीरा, नगरिया भाट के मयंक, जसवंतनगर की लाजवंती, राजा का बाग के अलाउद्दीन शामिल हैं। कुल मिलाकर अब तक डेंगू के लक्षण वाले 501 मरीज निकल चुके हैं।
जिला अस्पताल के संक्रामक वार्ड में डेंगू के लक्षण वाले 17 मरीज शामिल हैं। जबकि महिला व शिशु वार्ड में बुखार के 24 मरीज शामिल हैं। इनमें 18 बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं। गुरुवार को ओपीडी में 1140 मरीज आए। चिकित्सकों ने 434 मरीज देखे। बच्चों के चिकित्सकों ने 166 मरीज देखे। जबकि चेस्ट के 105, नेत्र के 44, सर्जन चिकित्सकों ने 213 मरीजों का परीक्षण किया।
