इटावा। हल्की बारिश से बढ़ी उमस की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। बच्चे भी बुखार और डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को बुखार से पीड़ित तीन बच्चे भर्ती किए गए। दूसरी ओर डेंगू का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।

जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में बुधवार को 54 मरीजों ने किट से डेंगू की जांच कराई। इसमें डेंगू के नौ संदिग्ध मरीज मिले। डॉक्टरों के कक्ष से ज्यादा पैथोलॉजी लैब के बाहर मरीजों की भीड़ थी, जो खून की जांच कराने के लिए लाइन लगाए खड़े रहे।

पैथोलॉजी लैब की प्रभारी डॉ. नीतू द्विवेदी ने बताया कि किट से हुई डेंगू जांच में चितभवन के मोहसिन, स्वास्थ्य कर्मी हरिओम, शिवपुरी शाला के अमित, पृथ्वीपुर के राजदीप, लवेदी की कशिश व मंजू देवी, विजय नगर के अमन यादव व सीएमओ कार्यालय के जय कुमार में डेंगू के लक्षण मिले हैं। इनकी डेंगू की कन्फर्म जांच एलाइजा से कराई जाएगी।

जिला अस्पताल के संक्रामक वार्ड में बुधवार को तीन नए डेंगू के संदिग्ध मरीजों के साथ भर्ती मरीजों की संख्या 11 हो गई है। शिशु वार्ड में बुखार से पीड़ित 13 बच्चे भर्ती हैं। डायरिया से पीड़ित चार बच्चे भी भर्ती कराए गए हैं। बुधवार को ओपीडी में आए मरीजों की संख्या 1380 रही। लगातार तीन दिन से जिला अस्पताल की ओपीडी में एक-एक हजार से अधिक मरीज आ रहे हैं।

सोमवार को 1650, मंगलवार को 1520 व 1380 मरीज आए, जबकि सोमवार को डेंगू जांच में 42 में नौ, मंगलवार को 52 में 10 व बुधवार को 54 में 54 में नौ संदिग्ध मरीज मिले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *