फोटो 11: पैथोलॉजी लैब के बाहर लगी खून की जांच कराने वालों की लगी भीड़। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा। जनपद में डेंगू धीरे-धीरे पांव पसारता जा रहा है। जिला अस्पताल में दो दिन में हुई 51 जांच में तीन मरीजों समेत डेंगू के सात संदिग्ध मरीज निकले। कन्फर्म जांच के लिए सैंपल एलाइजा जांच के लिए सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय भेजे गए हैं। दो महिला समेत तीन संदिग्ध मरीज भर्ती कराए गए। जबकि पूर्व में मिले तीन एलाइजा जांच में मिले सात मरीजों को मिलाकर अब तक कुल संख्या 14 हो गई है। इनमें 11 संदिग्ध व तीन डेंगू के मरीज शामिल हैं।

जिला अस्पताल में इन दिनों बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कुछ ऐसे भी मरीज आ रहे हैं, जिन्हें डेंगू तो नहीं हैं लेकिन प्लेटलेट्स घट रही है। कई दिनों से बुखार से ग्रसित मरीजों की चिकित्सक खून की जांच करवा रहे हैं। डाॅ.शांतनु निगम ने बताया कि जिन मरीजों को कई दिन से बुखार आ रहा है, उनकी प्लेटलेट्स भी कम हो रही है।

इस वजह से पैथोलॉजी में खून की जांच कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जबकि डेंगू और मलेरिया की जांच किट से हो रही है। शुक्रवार को 30 मरीजों की डेंगू की जांच हुईं, इनमें नगला प्रेम की रुचि, उझियानी के गोपाल तिवारी, बनकटी के अमित व नगला मान मैनपुरी के अभिषेक की जांच में डेंगू निकला।

गुरुवार को 21 मरीजों की जांच में कटेखेड़ा की रेशमा, विजयपुरा के अंश व पीर का नगला की मंजू को डेंगू निकला। यह सातों डेंगू के संदिग्ध मरीज हैं। डेंगू की कन्फर्म जांच के लिए इनके सैंपल सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर ही डेंगू की पुष्टि होगी।

वर्जन

पैथोलॉजी लैब में किट से डेंगू की जांच हो रही है। दो दिन में डेंगू की 51 जांच हुई, जिसमें डेंगू के सात संदिग्ध मरीज मिले हैं। इन सभी के सैंपल एलाइजा जांच के लिए चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई भेजे गए हैं।-डाॅ. नीतू द्विवेदी,पैथालाजी प्रभारी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *