ताखा। डेंगू का कहर दिन प्रतिदिन जिले में बढ़ता जा रहा है। अब ऊसराहार कस्बे के दो बच्चों में निजी अस्पतालों ने डेंगू की पुष्टि की है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि किट से जांच हुई है। इसलिए सिर्फ लक्षण ही होंगे। एलाइजा जांच के बाद भी डेंगू पॉजिटिव माने जाएंगे।

किशनी बिधूना मार्ग पर निवासी आबिद के छह वर्षीय पुत्र रोहिल को तीन दिन से बुखार आ रहा था। कस्बे से दवाई लेने पर कोई आराम न मिलने पर परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने किट से जांच कराई। इसमें डेंगू की पुष्टि हुई है।

वहीं, कस्बे के ही जल सिंह दुबे का नाती रिहान्स भी तीन दिनों से बुखार की चपेट में था। परिजनों ने उसका निजी अस्पताल में उपचार कराया। यहां पर उसकी डेंगू की जांच कराई गई। इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कस्बेवासियों का कहना है कि कस्बे में एंटी लार्वा का छिड़काव न होने से बीमारियां पनप रही हैं। उधर, सीएमओ डॉ. गीताराम का कहना है कि निजी अस्पतालों ने किट से जांच की है। इसलिए अभी उन मरीजों में डेंगू के लक्षण हैं। एलाइजा जांच के बाद भी पुष्टि हो सकेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *