इटावा। सैफई मेडिकल कॉलेज में डेंगू की एलाइजा जांच में गांव पिलखर के 23 वर्षीय अवनीश के डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार तीन अगस्त से लेकर 30 अक्तूबर तक डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 340 हो गई है।

सोमवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में 81 मरीजों की डेंगू की एनएस-1 जांच हुई, जिसमें 22 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले। तीन अगस्त से 30 अक्तूबर तक डेंगू से लक्षण वाले 536 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के लक्षण वाले मरीजों में विजयनगर की नेहा व अमन कुमार, अड्डा ऊसरा के देवर्षि, रामताल के गगन, मनियामऊ की तान्या, रानी बाग की अर्शी, जिला अस्पताल कैंपस की नित्या, पीपल का अड्डा के ऋषि, सिविल लाइन के शिव प्रताप, सैफई के अरशद, दिबियापुर के ब्रजेश, शिव नगर की ममता, विक्रमपुर की शिवांगी, कांशीराम कॉलोनी के शिपेंद्र, विरानी के शानू, बलरामपुर की पूजा, चितभवन के सचिन, अकालगंज की शिमला के अलावा, गीता देवी, रुद्राक्ष, अजय, रामजीत शामिल हैं।

सोमवार को जिला अस्पताल के संक्रामक वार्ड में डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की संख्या 17 थी, इनमें एक मरीज को भर्ती कराया गया। जबकि महिला एवं शिशु वार्ड में सोमवार को बुखार के भर्ती मरीजों की संख्या में पिछले कई दिनों की अपेक्षा सुधार देखने को मिला। बुखार से ग्रसित शिशु वार्ड में छह बच्चे व महिला वार्ड में दो महिलाएं भर्ती हैं। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1400 मरीज आए। चार फिजिशियन चिकित्सकों ने 538, चेस्ट के चिकित्सक ने 140, बाल रोग चिकित्सकों ने 186 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। दवा लिखने के बाद उन्हें उचित सलाह दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *