संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 17 Sep 2023 01:04 AM IST
फोटो 36::::मोनू की फाइल फोटो।
उदी। विकास खंड बढ़पुरा क्षेत्र के एक युवक की डेंगू बुखार के चलते कानपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। मृतक मोनू राजपूत (23) पुत्र राम नरेश को एक सप्ताह पूर्व बुखार आ रहा था। खून की जांच कराने पर डेंगू के लक्षण मिलने बुधवार रात करीब 10 बजे परिजन जिला अस्पताल ले गए। वहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। शनिवार को इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई। मृतक के पिता राम नरेश ने बताया कि मोनू उनका इकलौता पुत्र था। बीएससी करने के बाद लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर चुका था। (संवाद)
