ताखा (इटावा)। डेंगू का कहर लगातार जारी है। जिले की संदिग्ध डेंगू की महिला मरीज की उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गई है। इस वर्ष की यह पहली मौत है। शहर के निजी अस्पताल में महिला की प्लेटलेट्स कम होने पर उसे आगरा रेफर किया गया था। वहां उपचार के दौरान महिला ने शनिवार रात दम तोड़ दिया।
जिले में संक्रामक रोग हमलावर होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भले ही जिले में डेंगू के कंट्रोल में होने का दावा कर रहा, लेकिन हकीकत इससे इतर है। ऊसराहार कस्बे निवासी गिरीश नारायण शर्मा बीएसएफ में जवान और गुवाहाटी में तैनात हैं। उनकी पत्नी अनीता देवी (40) को मंगलवार को बुखार आ गया था। परिजनों ने कस्बे के ही निजी क्लीनिक पर दवा दिलाई, लेकिन आराम नहीं मिला। इस पर परिजन शुक्रवार शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सीबीसी जांच में प्लेटलेट्स 14 हजार निकलीं। वहीं, किट से डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई। शनिवार को सुबह दोबारा सीबीसी जांच में प्लेटलेट्स दो हजार गिरकर 12 हजार आ गईं। इस पर परिजन मरीज को आगरा के निजी अस्पताल ले गए। भतीजे संदीप शर्मा के अनुसार, चाची को रास्ते में खून की उल्टियां होने लगीं। किसी तरह उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया गया। आगरा के एक निजी अस्पताल ने इमरजेंसी में रखकर उनका इलाज शुरू किया, लेकिन देर रात करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक सरसईनावर डॉ. उदय प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं है। परिवार से संपर्क करके परिवार के लोगों और आसपास के लोगों की जांच कराई जाएगी। साथ ही कस्बे में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा।
परिवार में अन्य लोग भी बीमार, लोगों में दहशत
गिरीश नारायण के बड़े बेटे प्रशांत कुमार (18) को भी चार दिन से बुखार आ रहा है। मां की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से परिवार के लोग उस पर खासा ध्यान नहीं दे पा रहे थे, लेकिन मां अनीता की मौत के बाद सभी डर गए हैं। बेटे की भी जांच कराकर अच्छा इलाज दिलाने का प्रयास रविवार को किया जा रहा था। वहीं, पड़ोस में रहने वाले गिरीश नारायण के प्रपौत्र अभिनय शर्मा (08) पुत्र संदीप शर्मा को भी पांच दिन से बुखार आ रहा है। परिजनों के अनुसार, कस्बे में बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं।
ताखा में आठ डेंगू के मरीज, जिले में 34
सरकारी आंकड़ों में अभी तक जिले में एलाइजा जांच में आए सात ही मरीजों को डेंगू की पुष्टि की जा रही है। हालांकि जिले में अभी तक 34 किटों से पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या है। इसमें ताखा के करीब आठ मरीज शामिल हैं।
वर्जन
अभी तक जिले में डेंगू से कोई मौत होने की जानकारी नहीं है। एलाइजा जांच के बाद ही डेंगू की पुष्टि मानी जाती है। महिला की किस वजह से हुई है। इस संबंध में टीम भेजकर कराई जाएगी। किन परिस्थितियों में उसे रेफर किया गया था। यह भी पता कराया जाएगा। – डॉ. गीताराम, सीएमओ