इटावा। सर्दी की दस्तक के बावजूद जिले में डेंगू के संक्रमित एवं लक्षण वाले मरीजोंं के मिलने का क्रम बना हुआ है। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में किट से डेंगू जांच के दौरान सोमवार को 51 में से जिन 15 मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले थे। एलाइजा जांच में सभी मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है।
जिले में तीन अगस्त से लेकर 21 नवंबर तक डेंगू के 539 संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को पैथोलॉजी लैब में 31 मरीजों ने किट से डेंगू की जांच कराई, इनमें से आठ मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले। कुल मिलाकर 111 दिन में 798 डेंगू के लक्षण वाले मरीज मिल चुके हैं। पैथोलॉजी लैब में डेंगू की एनएस-1 जांच में लक्षण वाले मरीजों के निकलने का सिलसिला जारी है।
मंगलवार को पैथोलॉजी लैब में खून की जांच के दौरान जिन आठ मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले हैं उनमें गांव बलैयापुर के सुनील, किशगांव बरालोकपुर के देव बाबू, नगला बाबा के अजीत, रामताल की नंदनी, कचौरा रोड राजा का बाग की मंजू देवी, नगला हरचंद की प्रिया व शांति कॉलोनी के वंश आदि शामिल हैं। संक्रामक वार्ड में डेंगू के लक्षण वाले 11 मरीज भर्ती है। जबकि महिला वार्ड में बुखार से ग्रसित छह महिलाएं भर्ती हैं।