इटावा। आगामी डेढ़ साल के अंदर इटावा जंक्शन की सूरत काफी बदल जाएगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 33 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का नई तकनीक आधार पर आधुनिकीकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

यह बात सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने रविवार को स्टेशन परिसर में इटावा स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन योजना के पुनर्विकास कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में कही। सांसद ने कहा कि स्टेशन पर कई नई ट्रेनों के स्टापेज हुए। भरथना में गोमती व फरक्का एक्सप्रेस रुकने लगी है। फफूंद में अगस्त में ही शताब्दी एक्सप्रेस रुकने लगेगी। जबकि सितंबर से इटावा से उज्जैन के लिए सीधी ट्रेन चलने लगेगी।

सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि केंद्र सरकार प्रगति का कार्य कर रही है। सांसद के प्रयासों से इटावा स्टेशन को इस योजना में शामिल किया गया है। इटावा के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने 11:20 बजे वर्चुअल इस परियोजना का शिलान्यास किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसे अतिथियों, आम लोगों, भाजपा कार्यकर्ताओं, रेलवे अधिकारियों आदि ने लाइव सुना। इसके लिए दो बड़ी समेत कुछ छह एलईडी लगाई गई थी। दिसंबर-2024 तक रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से बनकर तैयार हो जाएगा। स्टेशन शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकसित होगा। जहां फूड प्लाजा,शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट इत्यादि होंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। रेलवे अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत पौधे भेंटकर किया। ज्ञान स्थली स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अमृत भारत योजना के तहत एक व दो अगस्त को रेलवे की ओर से शहर के नौ स्कूलों में हुई निंबध, चित्रकला व वाक् प्रतियोगिता के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज छात्रा आयुष चौरसिया प्रथम, सेंट वीडीसी इंटर कॉलेज की छात्रा श्रेया यादव द्यितीय, सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा अन्विका तृतीय रहीं।निबंध प्रतियोगिता में सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा मानसी प्रथम, ज्ञान स्थली अकादमी के छात्र अनिरुद्ध सिंह द्वितीय व अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा वाणी दुबे तृतीय रहीं। वाक् प्रतियोगिता में सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा मानसी विजेता रहीं। यह प्रतियोगिता मुख्य कर्मचारी एवं हितकारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा ने आयोजित कराई।

कार्यक्रम को पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक डॉ.सिद्धार्थ शंकर दोहरे, भाजपा जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने संबाेधित किया। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, महामंत्री प्रशांत राव चौबे, बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, गोपाल मोहन शर्मा, अजय धाकरे, उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, जिला मंत्री राहुल राजपूत, ममता कुशवाहा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।

रेलवे की ओर से सीडीईएन तृतीय अंकित गुप्ता, सीडीएसटीई शांतनु गुप्ता, सीएसटी प्रोजेक्ट योगेंंद्र सिंह, डीपीओ लक्ष्मी प्रसाद, एटीएम रविंद्र कुमार शर्मा, एईएन रजित राम, एईईटीआरडी अपूर्व गुप्ता, एडीएसटी अरविंद्र गुप्ता, एसएस पीएम मीना, सीएमआई नरेश मीना आदि उपस्थित रहे। संचालन अनिल कुमार ने किया।

देश में 16 अप्रैल 1853 को पहली बार बंबई (अब मुंबई) से ठाणे के लिए ट्रेन चली थी। इटावा में वर्ष 1861 में रेलवे लाइन बिछी थी। जबकि इटावा स्टेशन को जंक्शन का दर्जा 2015 में मिला। स्टेशन पर कोरोना काल के बाद तीन लिफ्ट लग चुकी हैं। इससे वृद्ध, दिव्यांग व असहाय लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। प्लेटफार्म पर कोच इंडीकेटर भी लग गए हैं। प्लेटफार्म नंबर एक से दो व तीन तथा चार व पांच नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज संचालित हो रहा है।

स्टेशन पर करीब 64 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव है। रोजाना करीब 13 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। इटावा से नई दिल्ली और कानपुर ट्रैक पर ही सबसे ज्यादा ट्रेनें आवागमन करतीं हैं। एक ट्रैक मैनपुरी को जाता है। जबकि दूसरा ट्रैक उदी, बाह, बटेश्वर होते हुए आगरा को जाता है। अब इटावा से सीधे ग्वालियर, झांसी के अलावा कोटा को भी ट्रेन चलने लगी है। रेलवे स्टेशन से पांच सौ मीटर दूर स्थित 28 बी रामनगर फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *