संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Thu, 31 Aug 2023 12:40 AM IST

फोटो 26:::देहरादून में सम्मानित होते डॉ. सूर्यकांत (दाएं)। संवाद

इटावा। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय देहरादून ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डाॅ.) सूर्यकांत को ’डाक्टर ऑफ साइंस (डीएससी) की मानद उपाधि से अलंकृत किया। यह उपाधि उन्हें उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं डाॅ. धन सिंह रावत, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड की ओर से विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में 28 अगस्त को प्रदान की गई। डॉ. सूर्यकांत मूल रूप से ऊसराहार के बमनीपुर गांव के निवासी हैं। उन्हें यह उपाधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में रोगी सेवा, शिक्षा, प्रशिक्षण एवं शोध कार्यों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट एवं अप्रतिम योगदान देने हेतु प्रदान की गई। डॉ. सूर्यकांत को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (यूएस) की ओर से चयनित विश्व के सर्वोच्च दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की श्रेणी में भी स्थान प्राप्त हुआ है। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *