संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 04 Dec 2023 11:49 PM IST
सैफई। मेडिकल कॉलेज में कुत्ते के काटने से बालक की मौत के मामले में सैफई मेडिकल कॉलेज में गठित हुई जांच कमेटी के अध्यक्ष ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन पर गठित की गई जांच कमेटी के अध्यक्ष बाल रोग विभागध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर राजेश कुमार यादव ने ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जांच कमेटी ने रेजिडेंट डॉक्टर से बयान दर्ज किए हैं। वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों से भी जानकारी जुटाई गई है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांच कमेटी को अपने बयान दर्ज कराए हैं।
बताया गया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विचारपुरा गांव निवासी कृपाल सिंह शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे अपने आठ वर्षीय बेटे को वार्ड में लेकर आया था। उस वक्त बालक के पूरे शरीर में रैबीज का असर फैल चुका था। जिससे अन्य लोग संक्रमित न हों तो परिजनों को समझाया गया था। बच्चे के पूरे शरीर में जहर फैल चुका है इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं है। लेकिन किशोर के परिजनों ने समझने की कोशिश नहीं की और वह वहां से किशोर को लेकर चले गए। डॉक्टरों ने बताया इलाज करने से मना किसी ने नहीं किया था। जब रैबीज शरीर में फैल जाता है तो उसका बचना मुश्किल होता है। जांच कमेटी विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और मंगलवार को रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी।