बसरेहर। कस्बे में अंबेडकर पार्क के पास ढाई सौ रुपये के लेनदेन को लेकर रविवार शाम दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद रात करीब 11 बजे विवाद बढ़ने पर दोनों तरफ से पथराव के बाद हवाई फायरिंग भी की गई। पथराव में दोनों पक्षों से महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
कस्बे के नई बस्ती निवासी नितांशु ने बताया कि उसके पिता तारा सिंह उर्फ त्यागी क्लीनिक चलाते हैं। दूसरे पक्ष पर क्लीनिक के ढाई सौ रुपये उधार थे। उधारी के रुपये मांगने पर कहासुनी हो गई और दूसरे पक्ष ने उसके ऊपर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर उसके पिता उसे बचाने के लिए पहुंचे तो उनको भी ईंट-पत्थर मारकर घायल कर दिया। दोनों लोगों के सिर में चोटें आई हैं।
वहीं, दूसरे पक्ष के संजय ने बताया कि उनकी पड़ोस में एक क्लीनिक है। वहां इलाज कराने के दो ढाई सौ रुपये उधार थे। उधारी के रुपये लेने घर आया नितांशु गालीगलौज करने लगा। जब विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। उसके परिवार से करीब 12 लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया और ईंट-पत्थर फेंकने लगे। हमले में उसके पिता ओमप्रकाश, मां मीना देवी और उसका छोटा भाई बंटू घायल हो गए। आरोप लगाया कि हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की। थाना प्रभारी सनत कुमार ने बताया कि उधारी की लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ है, फायरिंग की बात किसी ने नहीं बताई। दोनों पक्षों के संजय, दिनेश, बंटू, मुकेश, नितांशु, बंटी, अभिषेक, छोटेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।