फोटो 24:::अतिथियों के समक्ष माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो चयन प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते खिलाड़ी। संवाद

– ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया गया प्रतियोगिता का आयोजन

संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा। ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत जनपदीय माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

ताइक्वांडो प्रतियोगिता का संयोजन बौद्ध विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शनिवार को किया गया। जिला ताइक्वोंडो संघ के विशेष सहयोग से प्रबंधित किया गया। शुभारंभ डीआईओएस मनोज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। ताइक्वांडो संघ के सचिव हिमांशु यादव ने बैज अलंकृत कर अतिथि का स्वागत किया। वहीं कोषाध्यक्ष नबीला ने गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया।

बौद्ध विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शीलरत्न शाक्य ने उनको स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। ताइक्वोंडो संघ के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णयन मंडल में श्यामजी सक्सेना, मो. रजिन हैदर, अनुभूति भदौरिया, अनिल कुमार बाथम, अभिनव मिश्रा ने अपनी योग्य भूमिका का निर्वहन किया।

ताइक्वांडो के सचिव हिमांशु यादव ने जानकारी दी कि विभिन्न वर्ग से 18 बालकों तथा 11 बालिकाओं का चयन कानपुर मंडल प्रतियोगता के लिए किया गया है। इसमें अंडर 14 के आयु वर्ग की महिला और पुरुष वर्ग की विभिन्न भार श्रेणियों में डीपीएस से आयुष सिंह तथा सिद्धि त्रिपाठी, सुदीति ग्लोबल एकेडमी से श्रद्धा गोयल, स्प्रिंडल पब्लिक स्कूल से प्रियदर्शन शाक्य तथा कार्तिक, ज्ञान स्थली एकेडमी से खुशी, नारायण कॉलेज से रुद्रप्रताप, लिटिल रोज से पलक पाल, आर्मी पब्लिक स्कूल से तृषा सिंह, संत मेरी इंटर कॉलेज से अदम्य अनुराग, चिल्ड्रंस एकेडमी से रुद्र प्रताप, माउंट लिटेरा जी स्कूल से वंश वर्मा का चयन हुआ।

वहीं अंडर 17 आयु वर्ग में महिला और पुरुष की विभिन्न भार श्रेणियों में माउंट लिटरा जी स्कूल से जैस्मिन चौहान, आराध्या चौहान तथा शौर्य सिंह, सेवन हिल्स इंटर कॉलेज से वैष्णवी द्विवेदी, वैष्णवी वर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल से गरिमा वर्मा, अक्षय प्रताप सिंह यादव, शिवांग माधव द्विवेदी, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आराध्या सिंह, रितिक कुमार तथा प्रत्युष चौधरी, इटावा पब्लिक स्कूल से अभिनव कुशवाहा, ज्ञान स्थली एकेडमी से ध्रुव शर्मा, जी. सी. जीनियस एकेडमी से विशाल सिंह, सुदिति ग्लोबल एकेडमी से आयुष सिंह का चयन हुआ। अंडर 19 आयु वर्ग से महिला और पुरुष की विभिन्न भार वर्ग से एससीएम इंटर कॉलेज इटावा से अनिल कुमार बाथम तथा नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स से अमिताभ तिवारी का चयन हुआ। यह खिलाड़ी हिमांशु यादव तथा नबीला के नेतृत्व में 20 अक्तूबर को कानपुर मंडल में प्रतिभाग करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *