भरथना। बंद मकान के ताले तोड़कर चोर बर्तनों समेत 75 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
मोहल्ला ब्रजराज नगर पानी की टंकी वाली गली में रहने वाली गुड्डी देवी ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे वह पास ही स्थित दूसरे घर के मुख्य दरवाजे पर ताला बंद कर सामने बने अपने दूसरे घर में सोने चली गई थीं। शनिवार सुबह छह बजे जब वह अपने मकान पर पहुंची तो देखा कि उसका मुख्य दरवाजा खुला पड़ा है। साथ में बंद ताला मय कुंडा के टूटा हुआ दरवाजे के पास पड़ा था। घर के अंदर जाकर देखा तो बक्सों का सामान कमरे में बिखरा पड़ा और लेडीज बैग में रखे 75 हजार रुपये गायब ऐ और पर्स खुला पड़ा था। घर में रखे पीतल-स्टील के कीमती बर्तन भी गायब मिले। घटना की सूचना पुलिस को दी। कस्बा चौकी इंचार्ज मोहनवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
