संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 14 Aug 2023 12:27 AM IST
बकेवर। सांसद की तिरंगा यात्रा में बकेवर में स्वागत के दौरान उचक्कों ने तीन भाजपा नेताओं के मोबाइल फोन पार कर दिए। चोरी गए मोबाइल फोन के बारे में मौके पर मौजूद पुलिस को भाजपा नेताओं ने जानकारी दी। रविवार को भाजपा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया की तिरंगा यात्रा बकेवर में सिक्सलेन हाईवे पर पहुंची तो वहां पहले से ही स्वागत के लिए खड़े तमाम कार्यकर्ता उनका स्वागत कर यात्रा में शामिल होने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद उच्चकों ने तीन भाजपा नेता महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी सुशीला चतुर्वेदी, पंकज दुबे के अलावा लखना मंडल महामंत्री अश्वनी त्रिपाठी के मोबाइल फोन यात्रा में शामिल उच्चक्कों ने पार कर दिए। तिरंगा यात्रा जैसे आगे बढ़ी तो उक्त लोगों ने अपने फोन चेक किए तो उनके मोबाइल फोन गायब थे। इस पर मोबाइल फोन जाने वालों ने वहां मौजूद एसएसआई राजकुमार सिंह से मामले की शिकायत करते हुए जानकारी दी। एसएसआई ने बताया कि मोबाइल फोन को खोजा जा रहा है। अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। (संवाद)