संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 14 Aug 2023 11:41 PM IST
इटावा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ही शहर तिरंगे के रंग से रंगा नजर आया। सभी मुख्य चौराहों और सरकारी कार्यालयों पर झंडे और झालरे डालकर सजाया गया। सुबह सवा दस बजे कलक्ट्रेट समेत सभी सरकारी कार्यालयों पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोमवार को पूरे दिन सरकारी दफ्तरों, स्कूलों आदि में तैयारियों का दौर चलता रहा। कलक्ट्रेट, विकास भवन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कोषागार, एसएसपी कार्यालय, जिला अस्पताल समेत सभी जगहों पर बड़ी संख्या में झंडे लगाए गए। साथ ही झालरें और रंग बिरंगे बल्ब लगाकर रोशनी के विशेष इंतजाम किए गए। रात होते ही शहर के मुख्य चौराहों शास्त्री चौराहा, डीएम चौराहा, एसएसपी चौराहा समेत सभी जगमग हो उठे। मंगलवार को सुबह सवा 10 बजे कलक्ट्रेट समेत सभी कार्यालयों में झंडा रोहण किया जाएगा। वहीं सुबह साढ़े 10 बजे सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल पहुंचेंगे। 10:55 नुमाइश मैदान में शहीद स्मारक ध्वजारोहण करेंगे।