संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 26 Sep 2023 11:47 PM IST
इटावा। तीन अक्तूबर को इटावा में पासपोर्ट कार्यालय का श्री गणेश हो जाएगा। यह जानकारी सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने दी। बताया कि पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन की सूचना विदेश मंत्रालय ने दी है। बताया कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहेंगी। विदेश मंत्रालय से जानकारी मिलने पर सांसद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार जताया।
पासपोर्ट कार्यालय को करीब चार वर्ष पूर्व डाक अधीक्षक के आवास को खाली कराने के बाद रंग रोगन कराकर तैयार करा लिया गया था। 17 सितंबर को पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन की तारीख भी घोषित हो गई थी। किसी कारणवश उद्घाटन टल गया। पासपोर्ट कार्यालय के लिए विदेश मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद इटावा के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए कानपुर की दौड़ नहीं लगानी पडे़गी। अभी लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई-कई चक्कर लगने पड़ते हैं। नवनिर्मित पासपोर्ट कार्यालय के लिए मशीनें 17 सितंबर को संभावित उद्घाटन की वजह से पहले ही आ चुकी हैं।