बकेवर। बारिश के बीच तीन खंभों पर बिजली गिरने से इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गए। इससे लखना कस्बे की आपूर्ति ठप हो गई। करीब ढाई घंटे बाद आपूर्ति बहाल होने के बाद 15 हजार लोगों को राहत मिल सकी।
बुधवार सुबह करीब 11 बजे बारिश के बीच लखना-चकरनगर मार्ग पर लखना बिजलीघर से आने वाली 11 हजार की लाइन के तीन खंभों पर बिजली गिर गई। इससे तीनों खंभों के इंसुलेटर टूट गए। पास में लगे 250 केवीए का बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से बच गया। दुबे ईंट भट्ठे के पास रह रहे आशीष राजावत के घर के बिजली के उपकरण भी फुंक गए। इससे लखना कस्बे की आपूर्ति ठप हो गई। बारिश के बाद लोग उमस में बेहाल रहे।
एसडीओ भूप सिंह व जेई वीरेंद्र सिंह ने लाइनमैन प्रेम कुशवाहा, सुरेश पांडेय, पप्पू पाल,महेन्द्र सिंह, रामवीर, इंद्रेश गुप्ता के साथ पहुंचे और तीनों खंभों के इंसुलेटर बदलवाए। करीब ढाई घंटे बाद दो बजकर 50 मिनट पर लखना कस्बे की बिजली आपूर्ति चालू हो सकी। ठाकुरान मुहाल में रेखा शर्मा के मकान की छत बिजली के गिरने से चटक गई।