जसवंतनगर। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जसवंत नगर की मैदानी रामलीला इस बार काफी जोरदार ढंग से प्रदर्शित किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्री रामलीला समिति की ओर से रामलीला महोत्सव के कार्यक्रमों को घोषित कर दिया गया है। इस बार सड़कों पर राम-रावण दलों के बीच दर्शाया जाने वाला घमासान युद्ध तीन दिन तक चलेगा। इसके अलावा रावण वध 24 अक्तूबर को होगा।

रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू व संयोजक अजेंद्र सिंह गौर ने जानकारी दी कि 12 अक्तूबर को श्री गणेश सेवा समिति की ओर से श्री गणेश शोभायात्रा निकाली जाने के बाद से 13 को रामलीला समिति के कार्यक्रम धनुष भंग के साथ शुरू होंगे। 14 को राम बारात, 16 को राम बनवास, 17 को भरत मनऊआ लीला का मंचन होगा।

18 को जयंत की आंख फूटना, 19 को शूर्पणखा के नाक कान काटना, 20 को स्वर्ण मृग मारीच वध, सीता हरण, सुग्रीव मिलन, 21 को बाली वध, रावण हनुमान संवाद, लंका दहन, अक्षय कुमार वध, 22 को सेतुबंध रामेश्वरम, रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण शक्ति लीला होगी। 23 को दुर्मुख वध, कुंभकरण वध, अतिकाय वध, मेघनाथ वध, 24 को नारायतक वध, अहिरावण वध व रावण वध, 25 को भरत मिलाप व नगर भ्रमण होगा।

तीन दिन 26, 27 व 28 अक्तूबर को त्रिकाल दर्शी पंडोखर सरकार दरबार दो बजे से और राजगद्दी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 29 को सांस्कृतिक कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित होंगे। इसके उपरांत 30 से लेकर तीन नवंबर तक वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा। चार नवंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए आयोजकों ने आगे बताया इस बार अन्य परंपरागत कार्यक्रमों के साथ-साथ बनवासी राम की कुटिया पंचवटी तथा रावण का दरबार विशेष रूप से दर्शनीय होंगे। इसके साथ ही रामलीला मैदान में राम लक्ष्मण, सीता तथा हनुमान द्वार बनाए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *