इटावा। जिला अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को 1175 मरीज आए। शुक्रवार को आए मरीजों की अपेक्षा 400 अधिक हैं। बारिश की वजह से शुक्रवार को ओपीडी में 775 मरीज आए थे। पैथोलॉजी लैब में करीब सवा तीन सौ मरीजों ने खून की जांच कराई। इनमें 51 मरीजों की किट से डेंगू की जांच हुई, इनमें से चार संदिग्ध डेंगू मरीज निकले। इनमें तीन महिलाएं हैं।
बकेवर के करन कुमार के अलावा चितभवन की अंजली, निवाड़ीकला की विमला देवी व शिवा कॉलोनी की निशा यादव शामिल हैं। शनिवार को पांच सौ से अधिक मेडिसिन के मरीज आए। फिजिशियन डॉ.शांतनु निगम व प्रशांत ने सबसे ज्यादा 247, डॉ.प्रीति गुप्ता ने 179 त्वचा रोगी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.पीके गुप्ता ने 117, डॉ.शादाब आलम ने 45, डॉ.विकास राजपूत ने 96 मरीज देखे। शेष अन्य रोगों के मरीज आए।
डॉ.शांतनु निगम ने बताया कि मरीज बुखार,खांसी, जुकाम, दस्त के मरीज आए। कहा कि इस बारिश भरे मौसम में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ठंडा पानी पीने से बचें। बाहर के खाने व कटे फलों का प्रयोग करने से बचें। जिला अस्पताल में सोमवार से लेकर शनिवार तक की ओपीडी में 7695 मरीज आए। इनमें से 285 मरीजों की किट से डेंगू की जांच हुई, इनमें से 27 डेंगू मरीज निकले।
सितंबर के महीने में पहले सप्ताह की ओपीडी में 9644, दूसरे में 8450 व तीसरे सप्ताह में 7695 मरीज आए। इनमें पहले सप्ताह 285, दूसरे सप्ताह में 289 व तीसरे सप्ताह में 285 मरीजों ने डेंगू की जांच कराई। इनमें पहले सप्ताह 23, दूसरे सप्ताह 49 व तीसरे सप्ताह 27 संदिग्ध डेंगू मरीज निकले। जबकि एलाइजा जांच में 46 डेंगू मरीज निकल चुके हैं।