संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 03 Sep 2023 11:57 PM IST
इटावा। फ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस ने ऊसरा अड्डा पुल के पास से तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक सितंबर को चौबिया क्षेत्र के गांव शादीपुरा निवासी शिवम कुमार ने फ्रेंड्स कालोनी थाने में तहरीर दी थी कि रात करीब साढ़े दस बजे समृद्धि हॉस्पिटल के सामने हाईवे पर हरियाणा जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी मंडी की ओर से आए बाइक सवार तीन लोगों ने उसका मोबाइल लूट लिया। इस पर पुलिस न तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मोबाइल लुटेरों की तलाश में जुट गई थी।
शनिवार रात थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने टीम के साथ ऊसरा अड्डा पुल के पास बाइक पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हआ। पूछताछ में पकडे़ गए लोगों ने बताया कि उन्होंने हाईवे पर मोबाइल लूटा था। पकडे़ गए लोगों ने अपने नाम चंचल उर्फ नरेद्र कठेरिया निवासी जगन्नाथपुर चौबिया, गौरव जाटव निवासी निलोई जसवंत नगर, भाला उर्फ सुनील दोहरे निवासी मुरादगंज औरैया बताया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद तीनों के जेल भेज दिया गया।