संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 22 Aug 2023 11:59 PM IST
इटावा। दिव्यांग युवक को दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा लिखाकर धमकी देकर ब्लैकमेल करने में एसएसपी के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बराही टोला निवासी दिव्यांग मनीश कुमार बाल्मिकी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वह अपनी ट्राई साइकिल से चार फरवरी को साईं मंदिर जा रहा था तभी रास्ते में सुनीता, सलोनी, शिवम निवासी सती मोहल्ला ने अपने साथी विवेक उर्फ ठग्गू, राजा निवासी बैरून टोला, आदित्य निवासी गाड़ीपुरा व लल्लू निवासी मड़ैया ख्याली राम के साथ मिलकर उसे रोक लिया और पांच लाख रुपये की मांग की। उक्त लोगों ने धमकी दी यदि उसने रुपये नहीं दिए तो दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में फंसा देगें। पीड़ित ने इस संबंध में एसएसपी से शकायत की एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।