संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 10 Sep 2023 11:56 PM IST
जसवन्तनगर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराय भूपत के मजरा अड्डा मोतीलाल में चोर एक घर की दीवार तोड़कर नकदी व जेवर सहित लगभग दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल में जुटी।
अड्डा मोतीलाल निवासी कृष्ण कांति ने बताया कि वह शुक्रवार रात परिवार के साथ घर के बरामदे में सो रहे थे। रात में चोरों ने मकान के पीछे दीवार में सेंध लगाकर घर में घुसे और कमरे में रखे बक्से से 60 हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी की बिछिया व कुछ कपड़े चोर चुरा ले गए। बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत करीब दो लाख रुपये है। घटना की जानकारी शनिवार सुबह उठने पर देखा कि घर में सामान बिखरा हुआ है और दीवार टूटी हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल पड़ताल कर पीड़ित की तहरीर पर रिपोट दर्ज करके चोरों की तलाश में जुटी। संवाद