जसवंतनगर। छिमारा रोड पर हरकूपूरा गांव के पास दो दुकानों से हुई लाखों की चोरी में पुलिस ने दो चोर गिरफ्तार किए हैं। उनके पास से चोरी किया गया सामान व चोरी का सामान बेचकर मिले 26 सौ रुपये बरामद हुए हैं।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि तीन सितंबर को नीरज कुमार व पंकज कुमार ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नीरज की दुकान से कोल्डड्रिंक के कार्टून व उसके पड़ोसी पंकज की डीजे की दुकान से उपकरण चोरी हुए थे। जिसके बाद पुलिस चोरों की लगातार प्रयास कर रही थी। गुरुवार सुबह सवा पांच बजे सैफई मोड़ से सुरजीत कुमार निवासी कंझरा गांव थाना करहल मैनपुरी व राहुल यादव निवासी नगला सेवाराम थाना वैदपुरा को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपी राहुल ने बताया गया कि दो सितंबर की रात को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दो दुकानों से चोरी की थी। जिसमें कुछ सामान फिरोजाबाद व एंप्लीफायर सुरजीत को सस्ते दामों में बेच दिया था। बचा हुआ सामान भटपुरा गांव को जाने वाले पुल के किनारे छिपा दिया था।

निशानदेही के आधार पर पुलिस ने चोरी गए एंप्लीफायर, प्लास्टिक के बोरो में एक साउंड मिक्सर, दो एंप्लीफायर मशीन, एक स्पेबलाइजर, सौ वॉट के पांच ड्राइवर यूनिट, सौ वॉट के छह ड्राइवर यूनिट, सौ वॉट की एक ड्राइवर यूनिट, पचास वॉट की तीन ड्राइवर यूनिट, पचास वॉट का एक ड्राइवर यूनिट, दो एंप्लीफायर मशीन, 150 वॉट की पांच डीजे वाली एलईडी लाइट, 120 वॉट की डीजे वाली एलईडी लाइट, 100 वॉट की एक डीजे वाली एलईडी लाइट व 26 सौ रुपये नकद बरामद किए। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया कि राहुल पर जसवंतनगर, करहल और कुर्रा थानों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *