संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 06 Oct 2023 11:51 PM IST
इटावा। बसरेहर थाना क्षेत्र के सदर बाजार में फर्नीचर की दुकान में घुसकर पड़ोसियों ने तोड़फोड़ व मारपीट कर दी। पुलिस ने चार नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सदर बाजार निवासी देवी दयाल ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि दो अक्तूबर को शाम करीब साढ़े सात बजे कस्बा स्थित दुकान पर उनका पुत्र आनंद फर्नीचर का काम करवा रहा था। तभी पड़ोस के अशोक पोरवाल उसके दो पुत्र हिमांशु, आशू, सोनू व दो अज्ञात व्यक्ति अपने हाथों में लाठी डंडे, लाइसेंसी रिवाॅल्वर लेकर दुकान पर आए और गालीगलौज करते हुए फर्नीचर में तोड़फोड़ करने लगे। मना करने पर आनंद को पीटकर सिर फोड़ दिया। नातिन करूणा व नव्या ने बचाया तो सभी लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। दुकान के कर्मचारियों ने बचाया। आनंद को घायल अवस्था में सीएचसी ले गए जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई में जुट गई है।